बंगाल में मजबूत हो चुकी BJP से घबराई ममता ने, CBI के बहाने मोदी को घेरने के लिए धरना कार्ड खेला
याद रखिये, अब बंगाल में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मुख्य विरोधी दल के रुप में न तो वामपंथी हैं, न ही कांग्रेस है, और न ही कोई वहां भाजपा छोड़कर अन्य दल हैं जो तृणमूल कांग्रेस के अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकें। ममता बनर्जी अच्छी तरह जान चुकी है, कि बंगाल में उनके लिए खतरा न तो वामपंथी है, न कांग्रेस है और न ही अन्य कोई, इसलिए उनके भाषण में सिर्फ और सिर्फ भाजपा का विरोध होता है।
Read More