सोशल साइट के वार में झामुमो ने सब को पछाड़ा, भाजपा अपने ही मोदी मिशन से बहुत पीछे
अपनी राजनैतिक व सत्ता की ताकत या पत्रकारों तथा अखबारों पर अपनी गहरी पकड़ के बल पर भाजपावाले जो भी अपने पक्ष में लिखवा लें, पर सच्चाई यहीं है कि झामुमो ने अपने छोटे से संसाधन के बल पर सोशल साइट की वार में भाजपा जैसी ताकतवर पार्टी की चूलें हिला दी हैं। आज झामुमो की ओर झारखण्ड के युवाओं का झुकाव कुछ ज्यादा ही है, जो आनेवाले समय में परिवर्तन की बयार को हवा दे रही है।
Read More