ए के राय को राजनीतिक संत कहकर श्रद्धांजलि देनेवालों, एक दिन उनके जैसा बनकर भी तो दिखाओ
धनबाद के दामोदर नदी स्थित मोहलबनी घाट पर एक चिता धू-धू कर जल रही थी, ये चिता थी महान आदर्शवादी, वामपंथी विचारक एवं एक राजनीतिक संत ए के राय की। यह धू-धू कर जलती चिता धीरे-धीरे ए के राय के शव को अपने आगोश में लेकर धू-धू कर जल रही थी, उस चिता के आस-पास हजारों की संख्या में लोग अपने प्रिय नेता ए के राय को श्रद्धांजलि देने के लिए जूटे थे, जिनमें ज्यादा वे लोग थे जो मजदूरी करते है, ए के राय से बहुत ही अनुराग करते थे
Read More