आदिवासी इतिहास लिखने के लिए निकला ठेका, दिल्ली के मूर्धन्य विद्वानों ने की तीखी टिप्पणी
रांची स्थित डा. राम दयाल मुंडा ट्राइबल वेलफेयर रिसर्च इंस्टीच्यूट द्वारा दिल्ली के इंडियन एक्सप्रेस में 14 सितम्बर 2019 को प्रकाशित एक विज्ञापन देश के मूर्धन्य विद्वानों के बीच हास्य का विषय बन चुका है, बहुत सारे लोग इस विज्ञापन को देख व्यंग्य भी कर रहे और कुछ तीखी टिप्पणी भी कर रहे हैं, पर इन सबसे अलग रांची स्थित डा. राम दयाल मुंडा ट्राइबल वेलफेयर रिसर्च इंस्टीच्यूट पर लगता है कि कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
Read More