RSS से जुड़े आनुषांगिक संगठनों के अधिकारियों ने एक स्वर में कहा, चुपेचाप, चचा (रघुवर) साफ
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से केवल झारखण्ड की जनता ही नहीं नाराज हैं, बल्कि नाराज तो वे भी हैं जो इन्हें पिछले पांच साल से अपने माथे पर ढोए चल रहे हैं, जिसकी जानकारी रांची भाया दिल्ली, नागपुर तक हैं, पर करे क्या? स्थिति भयावह हैं, भाजपा के कार्यकर्ता, संघ के स्वयंसेवक और संघ के आनुषांगिक संगठनों के लोगों ने ताल ठोककर कह दिया कि चुपेचाप, चचा(रघुवर) साफ, मतलब अब कुछ बोलना नहीं हैं, चुपचाप काम करना हैं,
Read More