क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा, भाजपाई घोषणा पत्र, झूठ का महापुलिंदा, अब तो साबित हुआ
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के तीन महीने के अंदर प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा, क्या सरकार बता सकती है कि क्या यह संभव हुआ है? भाजपा सरकार उत्पादन-वितरण को व्यवहारिक स्वरुप देकर उपभोक्ता वस्तुओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करायेगी और कड़ाई के साथ मूल्य नियंत्रण करेगी, तो इस राज्य सरकार से पूछिये कि आज बाजार में प्याज 80 रुपये किलो कैसे बिक रही है? कौन है, उसका जिम्मेवार?
Read More