जमशेदपुर पूर्व में गूंजने लगा – ‘लिट्टी के मसाला में नींबू के रस, बहुत हो गइल रघुवर, जल्दी धरल बस’
जमशेदपुर पूर्व में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ सरयू राय के समर्थकों ने माहौल बनाना शुरु कर दिया हैं। उनके चाहनेवाले बड़ी संख्या में देश के विभिन्न कोनों से जमशेदपुर पूर्व में अभी से पहुंचने लगे हैं, जबकि कुछ चुनाव प्रचार के अंतिम-अंतिम दिन तक पहुंच जायेंगे। हालांकि जमशेदपुर पूर्व में कांग्रेस पाटी के गौरव वल्लभ और झाविमो के अभय सिंह भी चुनाव मैंदान में हैं, पर यहां मुख्य मुकाबला सीएम रघुवर दास और सरयू राय के बीच है।
Read More