जब कुछ लोगों को लगी हार सताने, तो उन्हें लगे “रामटहल” याद आने

भाई कमाल हो गया, जिस दल ने राम टहल चौधरी को रांची से इस बार सांसद नहीं बनने दिया, उनका टिकट काट दिया। जिसके विरोध में स्वयं रामटहल चौधरी रांची संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़े। इस दौरान उन्होंने उक्त दल से सदा के लिए अपना संबंध समाप्त कर लिया था, उन रामटहल चौधरी को कुछ लोग फिर से भाजपाई बनाने में लगे हैं। आखिर ये कौन लोग हैं?

वे कौन लोग हैं जिनके द्वारा राम टहल चौधरी के नाम पर एक फर्जी समाचार वायरल करवा दिया गया कि रांची के भूतपूर्व सांसद राम टहल चौधरी एवं उनके बेटे रणधीर कुमार चौधरी ने भाजपा को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है, तथा उनके बेटे ने आजसू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि जैसे ही यह भ्रामक व झूठी खबर वायरल हुई। पूर्व सांसद राम टहल चौधरी का मोबाइल फोन घनघनाने लगा।

राम टहल चौधरी ने इसे पूरी तरह भ्रामक और मनगढंत बताया, तथा किसी भी दल से उनके रिश्ते नहीं हैं, इस बात को उन्होंने पुनः दोहराया,  साथ ही लालपुर स्थित साइबर थाने में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने इस बात को उल्लेखित किया कि उनके तथा उनके बेटे के नाम पर जिन्होंने यह दिग्भ्रमित करनेवाला समाचार फैलाया है, उन पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाये, वे फिलहाल स्वतंत्र है, उनके किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं हैं।