प्रभात खबर ने अपने ही समाचार का किया चीर-हरण, CM की छवि चमकाने के चक्कर में जनता की आंखों में झोका धूल
झारखण्ड में पत्रकारिता का स्तर कितना नीचे गिरा हुआ हैं, उसका एक और परिणाम आज देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री रघुवर दास से जुड़ी खबर को प्रभात खबर पूरी तरह से खा गया। यह वहीं अखबार हैं, जो खुद को झारखण्ड में अखबार नहीं आंदोलन बताता है, पर ये कर क्या रहा हैं? आजकल यह इस प्रकार खुद को पेश कर रहा हैं, जैसे लगता है कि यह भारतीय जनता पार्टी का मुख पत्र हो गया हो।
Read More