नवरात्र मनाएं, पर अखबार पढ़कर या चैनल देखकर नहीं…
नवरात्र आज से प्रारंभ हो गया। जो महाशक्ति को मानते हैं, जिनकी वो आराध्य हैं। उनसे प्रार्थना है कि वे कृपया अखबार पढ़कर या चैनल देखकर नवरात्र न मनाएं, क्योंकि आजकल के अखबारों और चैनलों में ज्यादातर लम्पटों की आर्टिकल अथवा प्रवचन कब्जा जमा चुकी है, जिससे आपकी नवरात्र में आध्यात्मिकता की पुट कम और बाह्याडंबर और पाखंड का जमावड़ा ज्यादा हो जा रहा हैं, जिससे आपकी भक्ति प्रभावित हो जा रही हैं।
Read More