स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बताएं SNMMCH में रखे-रखे 45 कॉर्निया कैसे बर्बाद हो गये, कौन है उसका जिम्मेवार?
कल धनबाद के सुप्रसिद्ध युवा क्रांतिकारी अंकित राजगढ़िया ने हमें फोन किया और धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रखे-रखे 45 कॉर्निया के खराब होने की जो जानकारी उपलब्ध कराई, उसे सुन मैं हैरान रह गया। भाई कोई परिवार मृत्यु के उपरांत अपने परिवार के मृत सदस्य का नेत्र दान क्यों करता है, स्वाभाविक है, कि उसकी यह कोशिश होती है कि इससे दुसरे का संसार भी आलोकित हो, पर जिन पर इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी है, वे ही सुस्त हो जायेंगे, तो फिर क्या होगा?
Read More