इधर एक महिला की गुहार को SSP, DC, CO हवा में उड़ाते रहे और इधर भू-माफिया तबाही मचाते रहे
एक महिला भू-माफियाओं से टाटीसिलवे के सरला बिरला स्कूल के ठीक सामनेवाली सरकारी जमीन बचाने के लिए रांची के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नामकोम की अंचलाधिकारी और टाटीसिलवे थाना के थानेदार को बार-बार फोन करती रही, गुहार लगाती रही कि भू-माफिया सरकारी जमीन को कब्जा कर रहे हैं, उस जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ों को बेदर्दी से काट रहे हैं, प्लीज उसे बचाइये, कुछ करिये।
Read More