जमशेदपुर पूर्व में सरयू की बहार, CM रघुवर के घर पसरा सन्नाटा, सिर्फ तथाकथित काबिल पत्रकार CM आवास पर दिखे
एक बार फिर, हमें यह कहने में तनिक गुरेज नहीं, कि पूरे देश की नजर जमशदेपुर पूर्व पर हैं। यहां महामुकाबला सीएम रघुवर और उन्हीं के कैबिनेट के एक मंत्री सरयू राय के बीच है। राज्य की प्रमुख विपक्षी दल झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने शुरु से ही सभी दलों को सरयू राय के पक्ष में जो खड़ा होने का संदेश दिया, उसका असर भी देखने को मिल रहा, कांग्रेस-झाविमो को छोड़ सभी छोटी-बड़ी पार्टियां सरयू राय को समर्थन दे रही हैं।
Read More