भाजपाइयों से आग्रह, अपनी क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थ के लिए बच्चों के भविष्य से मत खेले, उन्हें अपना शिकार न बनाएं
इन दिनों देखने को मिल रहा है, कि बड़ी संख्या में भाजपा वाले बच्चों को पार्टी का झंडा हाथ में थमा दे रहे हैं। यहीं नहीं बच्चों के माथे पर पार्टी की टोपी तो गले में पार्टी का पट्टा भी डालने से परहेज नहीं कर रहे, चूंकि बच्चे तो बच्चे हैं, उन्हें सही-गलत का अंदाजा होता नहीं, वे किसी की भी बातों तथा इन रंग-बिरंगे झंडों व पट्टों में जल्द उलझ जाते हैं और फिर इनका भावनात्मक शोषण इन दलों द्वारा शुरु हो जाता है।
Read More