दल में रहकर भी दलीय राजनीति से उपर उठकर सेवा करनेवाले ओपी लाल ने सभी को रुलाया
धनबाद के प्रियदर्शनी पथ कतरास में रहनेवाले, तीन-तीन बार बाघमारा विधानसभा का नेतृत्व करनेवाले, एकीकृत बिहार में खनन एवं भूतत्व मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) का पद संभाल चुके ओपी लाल अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने गत् रविवार यानी 22 नवम्बर को रांची के रिम्स में अन्तिम सांस ली। लोग बताते है, कि उन्हें जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया,
Read More