कोरोना काल में सेवा कार्य को लेकर राजनीतिक दीवारें ढहीं, युवाओं ने मिलकर दिया झारखण्ड को सहारा
भले ही कोरोना ने हमारे जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया हो, हमारे अपनों में से कई के जीवन लील गया हो, पर सच्चाई यह भी है कि इस कोरोना ने ऐसे युवाओं को भी हमारे सामने लाकर खड़ा कर दिया, जिससे कोरोना के हालत ही कई स्थानों पर पस्त होते दीखे, हम यह कह सकते हैं कि जब-जब देश या समाज में इस प्रकार की परिस्थितियां बनेगी, जब जीवन पर संकट आयेगा तो निश्चय ही ऐसे युवाओं से लोगों की आस बनेगी, और ये युवा उन आशाओं को पूर्ण करने में कामयाब होंगे।
Read More