आओ भाजपाइयों लाया आम, सीपी सिंह ने लाया आम, सभी फलों का राजा आम, चंद्रेश्वर घर का ताजा आम

पूरी रांची में इन दिनों सीपी सिंह छाये हुए हैं। सीपी सिंह रांची के विधायक हैं एवं पूर्व में राज्य के नगर विकास मंत्री भी रह चुके हैं। उनकी कई अच्छाइयां हैं। जो उन्हें औरों से अलग करती है। यही कारण है कि इस बार विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने रांची विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज करा ली और कह दिया कि “हम लाए हैं तुफान से कश्ती निकाल के…” इन दिनों सीपी सिंह अपने आवास में लगे आमों और उन्हें खिलाने को लेकर चर्चे में हैं।

स्वभाव से अति सरल, सहज व हर प्रश्नों के जवाब रखनेवाले, किसी को भी नाखुश नहीं करनेवाले सीपी सिंह की कुछ खासियत पर नजर डालिये। चाहे वे विधायक रहे हो या मंत्री, उनका दरवाजा हमेशा खुला मिलेगा, जब चाहे जाइये, बैठिये। वे मिलेंगे, आपकी समस्याओं को सुनेंगे, बाकी का कोई मतलब नहीं रहता। आप रांची में ही कई विधायकों/मंत्रियों के आवास है, जाकर घूम आइये, नाक नगरना पड़ जायेगा, लेकिन सीपी सिंह के यहां ऐसा नहीं हैं।

सीपी सिंह के घर की होली, लालू स्टाइल में सजती है, जबकि लालू से सीपी सिंह का छत्तीस का आकड़ा हैं, पर उनके कार्यकर्ता जब उनसे कुर्ता फाड़ होली खेलते हैं, तो नजारा देखते बनता है, कहनेवाले तो ये भी कह देते हैं कि क्या होगी बरसाने में जो सीपी सिंह ने खेली रांची में होली।

इस बार आम के कारण सीपी सिंह चर्चा में हैं। उनके आवास पर कई सारे आम के पेड़ हैं, जिस पर खुब रसीले आम लदे हैं। उन्होंने सभी को कह रखा है, कि घर पर आइये, असली आम खाइये। चाहे काट कर खाइये। चाहे चूस कर मजा लीजिये, पर सेवा का मौका दीजिये।  लोग जैसे ही उनके पास आते हैं, उनके यहां के लोग बड़ी सुंदरता के साथ आम लाकर सामने परोस देते हैं, और फिर शुरु होता हैं, आम खाओ अभियान।

जब लोग आम चूस रहे होते हैं या खा रहे होते हैं, तो सीपी सिंह का ये सब देखना, उन्हें बहुत अच्छा लगता है। सीपी सिंह के शब्दों में यही तो जीने का आनन्द हैं, मर जइये जीव तो कटहल खइये घीव। खूब मजे लीजिये, जीवन का आनन्द लीजिये, प्रकृति के साथ हो लीजिये। आप भी मजे लीजिये, परिवार को भी मजे दीजिये, साथ ही इष्ट मित्रों के साथ भी आम का आनन्द लीजिये।

सीपी सिंह ने सभी को आमंत्रण दिया है, वे कहते है कि जिनको आना है, आये। जितने लोगों को लाना हैं लाये और आम खाये-खिलाये। सूत्र बताते है कि ऐसे आम के पेड़ केवल सीपी सिंह के ही आवास पर नहीं, बल्कि कई विधायकों/मंत्रियों के आवास पर भी आम के पेड़ हैं, जिसमें आम लदे हैं, पर किसी ने इतनी उदारता नहीं दिखाई, जितनी उदारता सीपी सिंह ने दिखा दी। तभी तो गदगद सीपी सिंह विद्रोही24 को देखते ही यह कहने से नहीं चूके…

“आओ भाजपाइयों लाया आम,

सीपी सिंह ने लाया आम,

सभी फलों का राजा आम,

चंद्रेश्वर घर का ताजा आम,

जितना मन करें, खाओ आम,

चाभो, काटो, पाओ आम,

ना पैसे का कोई काम,

जितना मन करे, चाभो आम,

खूब खाओ, जितने को लाओ,

मिल कर, चूसो प्यारा आम,

जयश्रीराम का नारा लगाकर,

भर पेट खाओ, हमारा आम।