UPA में सब बम-बम, पर NDA में खींचतान जारी रहने से भाजपा को लगी मिर्ची, UPA को जमकर कोसा
यूपीए यानी महागठबंधन ने वह काम कर दिया हैं, जो एनडीए ने कभी सोचा नहीं था, पर हुआ तो हैं। महागठबंधन में जो सीटों को लेकर खींचतान की संभावना थी, जो यूपीए की टूट का खतरा बना हुआ था, वह खतरा अब समाप्त हो गया है, और यूपीए की तीन महत्वपूर्ण घटक झामुमो, कांग्रेस और राजद ने यह तय कर लिया कि अब राज्य में भाजपा की सरकार को नहीं रहने देना है, रघुवर सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना है।
Read More