रांची के चित्रकार दयाल साव ने चित्र के माध्यम से जन-जागरण चलाया, दिया संदेश – जल्द हारेगा कोरोना
इस कोरोना महामारी से लड़ने व जन-जागरण चलाने में केवल राजनीतिक दल या पत्रकार या सामाजिक संगठन ही नहीं सक्रिय हैं, बल्कि कुछ चित्रकार भी हैं, जो अपने कूचियों से लोगों को जगाने की सफल कोशिश कर रहे हैं, जिसका फायदा समाज को मिल रहा है। हमारा मानना है कि जिस देश में समाज का हर वर्ग महामारी से लड़ने के लिए निकल पड़ता हैं, वहां महामारी को हारना ही पड़ता हैं, निःसंदेह हम जल्दी ही कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।
Read More