अंजन का मकान क्या खाली कराया हेमन्त सरकार ने, बिलबिला उठे बाबू लाल, रघुवर दास और तथाकथित पत्रकार
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आप्त सचिव अंजन सरकार से, पूर्व में मिले आवास को राज्य सरकार ने खाली क्या करा लिया। झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, एवं तथाकथित पत्रकारों का समूह भी बिलबिला उठा, और जिसको जो लगा हाथों-हाथ टिवट् कर हेमन्त सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया, पर ये भूल गये, कि ऐसा करके उन्होंने स्वयं को ही जनता के सामने खुद को बौना कर दिया।
Read More