पुलिस का दबाव रंग लाया, भैरव ने किया आत्मसमर्पण, बयानों में बाबू लाल पर भारी पड़ रहे सीपी सिंह
लो भाई, भैरव सिंह आज बहुत बड़ा नेता बन गया। आज भैरव सिंह ने अदालत में खुद को समर्पित कर दिया और लगे हाथों उसे 14 दिनों की रिमांड पर भी भेज दिया गया। जब भैरव सिंह अदालत में समर्पण को जा रहा था, पता नहीं कहां से मीडियाकर्मियों को भनक लग गई, पहुंच गये अचानक बहुत बड़े नेता बने भैरव सिंह का बाइट लेने। उस प्रमुख आरोपी भैरव सिंह की जिस पर आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के काफिले पर हमले करने की कोशिश की, हालांकि इस हमले में भैरव सिंह अकेले नहीं था, उसके साथ और लोग भी थे।
Read More