अभी तो मुफ्त कफन मिलने की बात है, जल्द ही मुफ्त कफन की चोरी करनेवाले यानी कफनचोर भी हर मुहल्ले में दिखेंगे, दिक्कत क्या है?
हेमन्त जी, ये मुफ्त कफन देनेवाला आइडिया किस महान सलाहकार का है? ऐसे महान विभूतियों का दर्शन जनता को कराइये क्योंकि इनकी कृपा से ही राज्य में जल्द ही कफनचोर भी आनेवाले समय में दिखाई पड़ेंगे, क्योंकि जो भी योजनाएं बनती है, उन योजनाओं का बंटाधार करनेवाले लोगों की उत्पत्ति भी उसी समय हो जाती है, ऐसे में जहां तक मेरा मानना है कि आम तौर पर दुनिया का कोई व्यक्ति सब कुछ कहलाना पसन्द करता हैं, पर कफनचोर कहलाना पसंद नहीं करता, अब राज्य में जल्द ही कफनचोर भी दिखाई पड़ेंगे,
Read More