अपनी बात

JMM नेता अजय वर्मा ने BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के झूठी FIR से पर्दा उठाया, डीएमओ विभूति के संग दीपक की वायरल फोटो सही निकली

आखिर झामुमो नेता अजय वर्मा ने झूठ पर से पर्दा उठा ही दिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के उस झूठ को बेनकाब कर दिया, जिसके बल पर उन्होंने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। दीपक प्रकाश ने अरगोड़ा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनका एक फोटो साहिबगंज के डीएमओ के साथ वायरल किया जा रहा हैं, जो पूरी तरह फेक है।

उन्होंने अरगोड़ा थाने से अपील की थी कि जो लोग इस घटना में लिप्त हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये। स्थानीय पुलिस ने इसे लेकर झामुमो नेता अजय वर्मा को थाने में आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा था, पर ये क्या? आज तो अजय वर्मा ने एक बार फिर अपने फेसबुक पर आकर पूरा मामला ही जनता के सामने रख दिया और दीपक प्रकाश के उस झूठ की पोल खोल दी, जिसमें उन्होंने उक्त फोटो को फेंक कह डाला था। लीजिये अजय वर्मा का फेसबुक पर लिखा, पूरा संवाद ही पढ़ लीजिये, आप सभी को पता लग जायेगा कि सच क्या है?

“भाजपा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के वायरल फोटो का सच खुद डीएमओ की पत्नी ने फेसबुक में पोस्ट डाला था। अब दीपक प्रकाश जी को बताना चाहिए साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार और उनके परिवार के साथ क्या सांठगांठ और क्या संबंध है? MORPHED फोटो के नाम पर अरगोड़ा थाने में केस दर्ज करने के लिए और मुझे नोटिस दिलवाने के लिए सार्वजनिक रूप से उनको मुझसे माफी मांगना चाहिए और मीडिया के समक्ष आकर बताना चाहिए उस वक्त उनके बाल छोटे थे या बड़े थे। उनकी पार्टी पहले से ही बड़का झूठा पार्टी कहलाती है और आपने बड़ा वाला झूठ बोलकर इस बात को फिर पूरी तरह सच साबित कर दिया है।

साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार संग संबंध और उनके तालुकात आप सभी के सामने आ चुका है तो क्या ED को इनके संबंध की वस्तु स्थिति की जांच करनी चाहिए। इसी तरह झूठ बोलकर BJP के नेता जनता को गुमराह करते हुए पहले 20 सालों तक झारखंड को लूटा अब फिर झूठ की बुनियाद पर झारखंड की हेमन्त सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रहे हैं और हर एक झूठ के बाद झूठ बोल संवैधानिक संस्थाओं ED और चुनाव आयोग का गलत उपयोग कर उसे सच साबित करने की नाकाम कोशिश करने में लगे हुए हैं। अब अपने झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष का यह सच देखकर तो भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भी शर्म आ रहा होगा।”

बताया जा रहा है कि साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार के साथ दीपक प्रकाश का वायरल फोटो, खुद साहिबगंज की पत्नी रिती विश्वनाथन ने 6 नवम्बर 2021 को फेसबुक पर डाला था, जिसे बाद में हटा दिया गया। रिति विश्वनाथन ने उस दौरान फेसबुक पर लिखा था – “ABKMS Delhi Reg. का चित्रगुप्त पूजा पटेल भवन में हो रहा है, जहां मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश जी समय पर पहुंच कर पूजा आरम्भ किये…”