रांची में छा गये राहुल, कांग्रेस को अभी बहुत मेहनत की जरुरत, हवा-हवाई नेताओं से नहीं भला होगा पार्टी का
आज का दिन राहुल गांधी का था, राहुल गांधी रांची में थे, उन्होंने खूब बोला और जनता ने उनकी बातें ध्यान से सुनी भी और उनके सुर में सुर भी मिलाया, ये संकेत था, कि रांची की जनता बदलाव के मूड में हैं, वो चाहती है कि राज्य में परिवर्तन हो, देश में परिवर्तन हो, क्योंकि सर्वाधिक नुकसान झारखण्ड में यहां के आदिवासियों, मूलवासियों और उनका हुआ, जिन्होंने 2014 में भाजपा को वोट देकर, अच्छे दिन की परिकल्पना की थी।
Read More