CM रघुवर रिम्स इतिहास रचने नहीं, बल्कि नाराज डाक्टरों के समक्ष पश्चाताप के आंसू बहाने गये थे
मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या 444/2019, जिसे रिम्स रांची से जारी किया गया है, उस प्रेस विज्ञप्ति में समाचार जारी करनेवाले अधिकारी ने गजब का शीर्षक दिया है। शीर्षक है – मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रचा इतिहास। सब हेडिंग में उसने लिखा है – आप चिकित्सकों को धरती पर भगवान का रुप माना जाता है। आप अपने कर्म से खुद को संतुष्ट करें, दुनिया की परवाह न करें, गरीब मरीजों की उम्मीद हैं आप – रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड।
Read More