“न हम समस्या पालते हैं और न टालते हैं” कहकर PM मोदी ने पाकिस्तान और यहां के विपक्ष को बढ़िया से समझा दिया
लालकिले के प्राचीर से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंहगर्जना कर दी, और लगे हाथों धारा 370 का जिक्र कर भारत के विपक्षी दलों के उन नेताओं, घड़ियाली आंसू बहा रहे तथाकथित बुद्धिजीवियों और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बढ़िया से समझा दिया कि वे उन नेताओं में से नहीं जो समस्याओं को पालते हैं या टालते हैं, वे तो समस्याओं को सदा के लिए समाप्त कर देने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।
Read More