झारखण्ड की नाक कटवानेवाले CM बता रहे, डिग्री नहीं, हुनर चलेगा, तो फिर उनके कॉलेज हुनर की जगह डिग्रियां क्यों बांट रहे?
शायद राज्य की भाजपा सरकार इसी सोच के साथ विधानसभा चुनाव के पहले ही चुनाव प्रचार में कूद चुकी है। जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर संथाल परगना में झामुमो को चुनौती दी जा रही है, लोगों को दिखाने के लिए भीड़ ढो-ढो कर लाई जा रही हैं, और दूसरी ओर बिना भीड़ ढोये झामुमो के बदलाव यात्रा में लोग खुद-ब-खुद आ रहे हैं। कमाल की बात है, विधानसभा चुनाव में आम तौर पर राज्य के विकास से संबंधी बातचीत होनी चाहिए,
Read More