झारखण्ड में सरयू ने दिखाई राह, CM रघुवर के खिलाफ बह चली बयार, भाजपा को भारी नुकसान का खतरा
जी हां, पूरे झारखण्ड में एक तरह से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं खाद्य आपूर्ति मंत्रालय संभाल चुके सरयू राय ने लोगों को नई राह दिखा दी हैं। उन्होंने जनता और नींद में सोए बुद्धिजीवियों और अन्य दलों को झकझोरा है, और कहा है कि नींद से जगिये, रघुवर को हराइये, क्योंकि इसने घोटाले में सबको मात कर दिया हैं, अगर इसे नहीं हराया तो यह झारखण्ड की बर्बादी का फिर से कारण बनेगा।
Read More