CM हेमन्त सोरेन ने धनबाद की कमला को दिलाया भरोसा, चिन्ता न करें, जल्द मिलेगा न्याय

कल राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन धनबाद दौरे पर थे। मौका था धनबाद में आयोजित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर भाग लेने का। सभास्थल पर पहुंचने के पूर्व वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उनके चाहनेवालों की भारी भीड़ लगी थी। चूंकि मुख्यमंत्री को जल्द गोल्फ ग्राउंड में पहुंचना था, इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता सभास्थल पर पहुंचने की थी।

इसी बीच कांग्रेस पार्टी के नेता मन्नान मल्लिक और जलेश्वर महतो, धनबाद उपायुक्त अमित कुमार,  एसएसपी किशोर कौशल व उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा तथा अन्य अधिकारी सीएम हेमन्त सोरेन से मिलने पहुंचे। इसी बीच बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ यौन-शोषण का आरोप लगानेवाली महिला कमला को सीएम हेमन्त सोरेन ने बुलाया।

कमला सीएम हेमन्त सोरेन से जाकर अपनी सारी व्यथा सुनाई कि ढुलू उसका कैसे जीना दूभर कर दिया है, उनसे कैसे झूठे केस में फंसाकर उसकी जिंदगी तबाह करने में लग गया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कमला को भरोसा दिलाया कि उसे न्याय मिलेगा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में ध्यान देने को कहा।

कमला ने बाद में सीएम हेमन्त सोरेन से बातचीत के बाद विद्रोही24.कॉम को बताया कि उसे खुशी है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उसकी व्यथा सुनी और हर संभव सहयोग करने को कहा। इसके पहले तो राज्य के मुख्यमंत्री तो छोड़ दीजिये, किसी भाजपा नेता ने उसकी मदद नहीं की, पुलिस का तो उस वक्त भगवान ही मालिक था।