जीते जी अपने नाम का स्मारक या बस्ती बनाने की कला किसी को सीखनी है तो रघुवर से सीखे – सुबोध
वाह रे रघुवर जी, आम तौर पर लोग मरणोपरांत किसी का स्मारक या मृत व्यक्ति के सम्मान में नगर बसाते हैं, आप ने तो जीते जी अपने नाम का स्मारक बनवा दिया, जमशेदपुर में अपने नाम का नगर बसवा दिया, ये कमाल तो आपके ही दिवंगत नेता जैसे दीन दयाल उपाध्याय, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी या जीवित लाल कृष्ण आडवाणी ने भी नहीं किया होगा, सचमुच आप महान है,
Read More