कितना भी जोर लगा लो भाजपाइयों, मधुपुर से जीतेगा तो तीर-धनुष छाप ही
आखिर कौन जीतेगा मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव – झामुमो या भाजपा? यह प्रश्न पूरे झारखण्ड में इन दिनों हर व्यक्ति के मन में उमड़-घुमड़ रहा हैं और लोगों को परेशान भी कर रहा है। भाजपा को लगता है कि बंगाल व असम में हो रहे विधानसभा चुनाव का इस मधुपुर उपचुनाव पर भी असर पड़ेगा, पर ऐसा दिख नहीं रहा, अगर ऐसा होता तो भाजपा पिछली बार आजसू से चुनाव लड़ चुके और तीसरे स्थान पर रहे आयातित प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को आनन-फानन में भाजपा की सदस्यता नहीं दिलाती और न ही उसे मधुपुर से खड़ा करती।
Read More