सुनो झारखण्डियों, तुम थर्मोकोल मत यूज करो, पर मैं CM हूं, मैं थर्मोकोल यूज करुंगा
आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रांची आ रहे हैं। उनके स्वागत में कोई खलल न हो, कोई अखबार-चैनल, उटपुटांग खबरें न चला दें, इसका विशेष ख्याल रखने के लिए उदारतापूर्वक मुंहमांगी विज्ञापन उन्हें प्रदान की गई हैं। उन्हीं विज्ञापनों में एक विज्ञापन है – स्वच्छता ही सेवा, जिसमें उपर में पीएम मोदी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं, और शायद वे कह रहे हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें… ना।
Read More