बिना टेंडर पुल का शिलान्यास, CM नहीं हैं फिर भी शिलापट्ट बता रहा रघुवर दास के हाथों हुआ शिलान्यास
जरा ये नेता जी को देखिये, नेता जी का नाम राज किशोर महतो है, ये टुंडी से आजसू के विधायक है, कभी किसी समय ये भाजपा के भी विधायक हुआ करते थे। इन्होंने आज यानी 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनान्तर्गत नवनिर्मित धनबाद जिला के तोपचांची प्रखण्ड अंतर्गत जीतपुर पंचायत में लालडीह और मिशन स्कूल के बीच सेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया।
Read More