पोर्टिकों में कैमरामैनों, मोबाइलधारकों, फोटोग्राफरों द्वारा फैलायी जा रही अव्यवस्था से स्पीकर भी चिन्तित, दिया ठोस कदम उठाने का आश्वासन
झारखण्ड विधानसभाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने विद्रोही24. कॉम से बातचीत में कहा कि जिस प्रकार से सदन के पोर्टिकों में विभिन्न अखबारों/चैनलों/पोर्टलों के कैमरामैनों/मोबाइलधारकों/फोटोग्राफरों की भीड़ इकट्ठी हो रही हैं, और उनके कारण माननीयों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं, उस ओर ध्यान उनका भी गया है। उन्होंने खुद भी महसूस किया कि यह जो व्यवस्था हैं, वह ठीक नहीं है,
Read More