न्याय मांगनेवालों को लाठियां और अन्याय करनेवालों को पीएम मोदी “जी” कहकर बुला रहे हैं – JMM
झारखण्ड के पिपरवार में घटित घटना ने पूरे झारखण्ड के जनमानस को उद्वेलित कर दिया है। ऐसे तो लिंचिंग के कारण पूरा झारखण्ड देश भर में बदनाम है, और ये लिंचिंग, शासन-प्रशासन तथा किस राजनीतिक संगठन के इशारे पर यहां जारी रहा, सभी जानते हैं। पांच वर्षों में लगभग दस दर्जन से ज्यादा नाबालिग बच्चियों के साथ घिनौना से घिनौना काम रेप करके किया गया।
Read More