कोरोना से मुकाबला के लिए हेमन्त ने कसी कमर, जरुरतमंदों के लिए सहायता राशि देने व 350 से अधिक खिचड़ी केन्द्र खोलने की हुई घोषणा
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के शब्दों में… “कल यह देखना वाक़ई सुखद रहा कि रात्रि नौ बजे के बाद भी झारखण्ड में लोग घरों से बाहर नहीं निकले जैसा कि देश के अन्य हिस्सों में हुआ। झारखंडियों ने पूरे देश के सामने मिसाल क़ायम की – अपने जज़्बे, समाज एवं क़ानून के प्रति अपने प्रतिबद्धता द्वारा, पर असली इम्तिहान आज से शुरू होगा दोस्तों।
Read More