AGM के नाम पर लाखों फूंक देंगे, पर किसी नीरज या रवि की बीमारी में एक फूंटी कौड़ी खर्च नहीं करेंगे
धनबाद प्रेस क्लब ने कल धनबाद क्लब में एजीएम की मीटिंग की। मीटिंग में धनबाद के कथित मूर्धन्य व वरिष्ठ पत्रकारों को भी बुलाया गया था। जिन्हें मंच पर बिठाया गया। कीमती शॉलों से उन्हें नवाजा गया। उन्हें बेशकीमती बुके देकर उनका मान बढ़ाया गया। इस मीटिंग में सुस्वादु भोजन का भी प्रबंध था, जिसमें मुर्गा भी शामिल था, जिसका सभी ने रसास्वादन किया और फिर अपने स्वभावानुसार सभी एक दूसरे को अलविदा कह अपने-अपने घरों की ओर चल दिये।
Read More