नये झारखण्ड विधानसभा भवन में आग लगी या लगाई गई? सरकार उच्चस्तरीय जांच कराएं, नहीं तो…
ऐसे तो इस राज्य में अजब-गजब के खेल चलते हैं, बाइस सौ करोड़ रुपये से बनी कोनार नहर को चूहे गटक जाते हैं, और 465 करोड़ रुपये से बने नये विधानसभा भवन में देखते ही देखते आग लग जाती है, जिससे विधानसभा भवन को भारी नुकसान हो जाता है। कमाल है सचिव बोलते है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हैं और जो निर्माण कंपनी से जुड़ा ठेकेदार हैं, वह सीधा कहता है कि आग लगी नहीं, किसी ने लगा दी है,
Read More