जब कुछ लोगों को लगी हार सताने, तो उन्हें लगे “रामटहल” याद आने
भाई कमाल हो गया, जिस दल ने राम टहल चौधरी को रांची से इस बार सांसद नहीं बनने दिया, उनका टिकट काट दिया। जिसके विरोध में स्वयं रामटहल चौधरी रांची संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़े। इस दौरान उन्होंने उक्त दल से सदा के लिए अपना संबंध समाप्त कर लिया था, उन रामटहल चौधरी को कुछ लोग फिर से भाजपाई बनाने में लगे हैं। आखिर ये कौन लोग हैं?
Read More