Author: Krishna Bihari Mishra

अपराध

CPIML ने राज्य के DGP से सोनम के हत्यारों की गिरफ्तारी और माले कार्यकर्ताओं पर हो रहे फर्जी मुकदमों पर रोक लगाने को कहा

भाकपा माले ने राज्य के पुलिस महानिदेशक एम वी राव को पत्र लिखा है। पत्र में पलामू पुलिस की शिकायत की गई है। पत्र में पलामू पुलिस द्वारा भाकपा माले नेता दिव्या भगत व अन्य पर फर्जी मुकदमा करने और सोनम कुमारी के हत्यारे को बचाने के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की बात की गई है। आखिर माले द्वारा पुलिस महानिदेशक को जो पत्र लिखा गया है, उसमें क्या हैं, आइये देखते है।

Read More
अपनी बात

हेमन्त सरकार ने कहा पहले झारखण्ड के आदिवासी मजदूरों को सम्मान और उन्हें जीने का हक तो दीजिये, फिर आप देखिये क्या होता है?

हेमन्त सरकार ने कहा कि आप झारखण्ड के आदिवासी बहुल इलाकों के आदिवासी मजदूरों को उनका सम्मान और उन्हें जीने का हक तो दीजिये। आप अपने लिए विशेष व्यवस्था कर लेते हैं, और झारखण्ड के आदिवासी मजदूरों को उनके हाल पर छोड़कर, उनके साथ अमानवीय व्यवहार करेंगे, तो यह तो ठीक नहीं। शायद यही कारण रहा कि जब सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने भारत-चीन सीमा पर बनाये जा रहे सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को देखते हुए झारखण्ड सरकार से आदिवासी मजदूरों को पुनः भेजने की गुजारिश की,

Read More
अपनी बात

रांची के आसपास इलाकों में करीब छह हजार परिवारों के बीच योगदा संन्यासियों ने जरुरतमंदों के बीच खाद्यान्न बांटे

लॉकडाउन में भी योगदा के संन्यासियों ने अपने कदम पीछे नहीं हटाये हैं। निरन्तर सेवा कार्य में लगे योगदा संन्यासियों ने आज रांची के करमटोली, सीरमटोली, हिंदपीढ़ी और चुटिया के विभिन्न इलाकों में जाकर करीब छह हजार जरुरतमंद परिवारों के बीच खाद्यान्न बांटे। यही नहीं इन संन्यासियों ने स्वच्छता किट भी बड़ी संख्या में उपलब्ध कराये। ज्ञातव्य है कि कोविड 19 की भारत में शुरुआत और उससे उत्पन्न समस्याओं की जानकारी के बाद से ही योगदा सत्संग आश्रम सक्रिय हो उठा

Read More
अपनी बात

शर्मनाक घटना: भारत- चीन सीमा पर तनाव, हेमन्त सरकार के एक मंत्री ने कहा नहीं भेजेंगे बार्डर पर झारखण्डी मजदूर

अगर कोई सरकार या नेता या दल यह कहता है कि वह अपने राज्य में आनेवाले सारे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा देगा, तो समझ लीजिये या तो वह भगवान है या सबसे बड़ा झूठा अथवा मक्कार। दुनिया के किसी देश में ऐसा संभव नहीं कि सरकार हर को रोजगार उपलब्ध करा दें, खासकर उस देश में जहां जनसंख्या सड़कों पर नजर आती हैं या जहां की सरकार जनसंख्या को ज्यादा से ज्यादा वोट पाने का जरिया समझती है तथा इसे बढ़ाने के लिए अपनी सीमाएं तक खोल देती हो,

Read More
अपनी बात

रघुवर सत्ता विनाशक जप की सफलता से प्रसन्न ब्राह्मणों का समूह चंद्रग्रहण के दिन ईश्वर को गोपणीय ढंग से देगा धन्यवाद

अगर आप विद्रोही 24.कॉम के नियमित पाठक है, तो आपने एक फरवरी 2018 को इसमें “ब्राह्मणों ने चंद्रग्रहण के दिन गोपणीय ढंग से संपन्न किया रघुवर सत्ता विनाशक जप” शीर्षक से छपी समाचार को जरुर पढ़ा होगा। जिसमें इस बात को उल्लेखित किया गया था कि 17 दिसम्बर 2017 से चला आ रहा रघुवर सत्ता विनाशक जप 31 जनवरी 2018 को संपन्न हो गया। जप के बाद संपन्न होनेवाली हवन-पूजन का विधिवत् समापन कर ब्राह्मणों ने चैन की सांस ली,

Read More
अपनी बात

क्या आपने चीन या नेपाल की वामपंथी सरकार की गुंडई के खिलाफ किसी भारतीय वामपंथी नेता के बयान सुने हैं?

चीन की गुंडई और उसकी अमानवीय हरकतों से विश्व के कई देश परेशान है। हांगकांग की जनता तो सड़कों पर आकर चीन की गुंडई का विरोध कर रही हैं। ताइवान, वियतनाम, जापान जैसे देश चीन की साम्राज्यवादी हरकतों से परेशान है। गरीब देशों को उन्हें कर्ज में डूबो देना और फिर उनकी प्रमुख संस्थाओं को अपने कब्जे में कर लेना, चीन की आदतों में शूमार है। तिब्बत को हड़प लेना और उसकी संस्कृति को पूरी तरह नष्ट करने की तरकीब को सारी दुनिया ने देख रखा है।

Read More
अपनी बात

NIA की छापेमारी के बाद रामकृपाल कंस्ट्रक्शन से उपकृत नेताओं, अधिकारियों व पत्रकारों के चेहरे पर हवाइयां उड़ी

जैसे ही झारखण्ड के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, उच्चाधिकारियों व उंची पहुंच वाले पत्रकारों को इस बात की जानकारी मिली, कि रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में छापा पड़ी है, सभी के चेहरे पर हवाइंया उड़ने लगी, सभी आश्चर्य में पड़ गये, कई घोर निराशा के शिकार हो गये। आश्चर्य इस बात को लेकर था कि रामकृपाल कंस्ट्रक्शन पर कई लोगों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे, होना यह था कि राज्य का एंटी करप्शन ब्यूरो को छापा मारना चाहिए था, पर छापा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों ने कर डाली।

Read More
अपनी बात

कोरोना का जब भी इतिहास लिखा जायेगा, हेमन्त सोरेन व झारखण्ड की चर्चा के बिना वह इतिहास अधूरा रहेगा

कभी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान इलाहाबाद में कहा था कि अगर विकास देखना है तो झारखण्ड जाइये। शायद उनका मानना था कि तत्कालीन झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में विकास की नदियां बहा दी है, पर सच्चाई क्या था? वह झारखण्ड की जनता जानती थी, शायद यही कारण रहा कि जब झारखण्ड की जनता को जनादेश देने का समय आया, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चहेते रघुवर दास की राजनीतिक कैरियर पर ही सदा के लिए, उसने विराम लगा दिया।

Read More
अपनी बात

M V RAO ने पत्रकारों से कहा, ये मत भूलिये कि कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, सांप्रदायिकता का संक्रमण

कोरोना आज है, कल नहीं रहेगा, मगर सांप्रदायिकता का संक्रमण, कोरोना से ज्यादा खतरनाक है। देश को इस तरह मत बांटिये, कि देश, देश ही नहीं रहे, अगर देश ही नहीं रहेगा तो हिन्दू कहां रहेगा और मुसलमान कहां रहेगा? पॉलिटिशियन्स को उनका अपना काम करने दिजिये, मगर पोलिसिंग और जर्नलिज्म में पॉलिटिक्स मत आने दिजिये। अपनी लेखिनी से किसी को मत भड़काइये, इतनी नफरत मत पैदा करिये, घृणा की जगह शांति का बीजारोपण करिये।

Read More
अपनी बात

अंजन का मकान क्या खाली कराया हेमन्त सरकार ने, बिलबिला उठे बाबू लाल, रघुवर दास और तथाकथित पत्रकार

झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आप्त सचिव अंजन सरकार से, पूर्व में मिले आवास को राज्य सरकार ने खाली क्या करा लिया। झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, एवं तथाकथित पत्रकारों का समूह भी बिलबिला उठा, और जिसको जो लगा हाथों-हाथ टिवट् कर हेमन्त सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया, पर ये भूल गये, कि ऐसा करके उन्होंने स्वयं को ही जनता के सामने खुद को बौना कर दिया।

Read More