स्टेन स्वामी के पक्ष में CM हेमन्त के बयान से वामदल, जनसंगठन और इसाई समुदाय में हर्ष की लहर, भाजपा ने की हेमन्त के बयान की आलोचना
रांची के नामकुम बगइचा से दो दिन पूर्व फादर स्टेन स्वामी की NIA द्वारा गिरफ्तारी और उसके बाद इस मुद्दे पर स्टेन के पक्ष में राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा आये बयान से राज्य के इसाई समुदाय, वामपंथी राजनीतिक दलों, वाम जनसंगठनों में हर्ष की लहर देखी जा रही है, ये लोग इतने प्रसन्न है कि केन्द्र सरकार से इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई में सड़कों पर उतरने के मूड में हैं।
Read More