Author: Krishna Bihari Mishra

अपनी बात

पूरे झारखण्ड में हर्ष व उल्लास के बीच ज्यादातर लोगों ने अपने ही घरों में मनाया छठ, सरकार के पूर्व के गाइडलाइन्स का किया पालन

पूरे राज्य में हर्ष व उल्लास के बीच ज्यादातर लोगों ने अपने ही घरों में छठ मनाया, तथा राज्य सरकार द्वारा जारी पूर्व के गाइडलाइन्स की ज्यादा महत्व दिया। सभी समुदायों के ज्यादातर लोगों ने अपने ही घरों में छठ को संपन्न करने में ज्यादा बुद्धिमानी दिखाई। ज्यादातर घाटों में जहां पूर्व में भारी भीड़ दिखाई देती थी, वहां अपेक्षाकृत कम लोग दिखे। हालांकि छठ को लेकर सरकार और भाजपाइयों व हिन्दू संगठनों में जमकर तू-तू, में- में हुई थी।

Read More
राजनीति

पूरे गांव में आग लगा अपने घरों में दुबकनेवाले भाजपाइयों, जब गांव के घर जलेंगे तो आप भी सुरक्षित नहीं रहोगे

आज भाजपाइयों की बोलती बंद है। बोलती बंद होगी क्यों नहीं? परसो तक तो ये ताल ठोककर लोगों से घाटों पर जाकर छठ मनाने, भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों को उकसा रहे थे और जब अपने पर आई तो घरों में जाकर दुबक गये और सारे कर्मकांड घरों में ही समाप्त कर लिये। भाजपाइयों ने छठ घाटों पर जाने पर रोक लगाने की गाइडलाइन्स जारी करने पर हेमन्त सरकार की खुब खिचाई की थी,

Read More
अपनी बात

ज्यादातर छठव्रतियों/भाजपाइयों ने हेमन्त सरकार की बातें मानी, घाटों से बनाई दूरियां, घरों में ही मनाई छठ

कमाल हो गया, पहली बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए, जो हेमन्त सरकार ने छठ को लेकर पहला गाइडलाइन्स जारी किया था, उस गाइडलाइन्स की बातें ज्यादातर लोगों ने मानी। ज्यादातर छठव्रतियों और उनके परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने घरों की छतों अथवा अपने आस-पास छोटे-छोटे जलाशय बनाएं और उसी में भगवान भास्कर को आज अपना प्रथम अर्घ्य समर्पित किया, और जैसा की सभी को मालूम है, जो लोग जहां प्रथम अर्घ्य समर्पित करते हैं, ठीक दूसरे दिन भी उसी जगह द्वितीय अर्घ्य समर्पित कर व्रत को संपन्न करते हैं।

Read More
राजनीति

अगर छठ के बाद कोरोना संक्रमण फैला तो भाजपाइयों के खिलाफ साजिशन हत्या का मामला दर्ज होगा

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज संवाददाता सम्मेलन में पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें छठ के दिन सत्रह घाटों के पानी का कुल्ला करना पड़ेगा? उन्होंने कहा कि भाजपा बताएं कि यदि संक्रमण फैला तो इसका जवाबदेही कौन लेगा? उन्होंने कहा कि अगर स्थितियां बिगड़ी, संक्रमण फैला तो भाजपा के लोग याद कर लें, उनके खिलाफ साजिशन हत्या का मामला दर्ज होगा, क्योंकि इनलोगों ने छठ जैसे महाव्रत को भी मजाक बनाकर रख दिया।

Read More
अपनी बात

भाजपा व हिन्दू संगठनों के आगे झूकी हेमन्त सरकार, घाटों पर अर्घ्य देने की मिली छूट, कोरोना का खतरा भी बढ़ा

लीजिये, भाजपा व हिन्दू संगठनों की जय-जय हो गई। अभी कुछ देर पहले जो झामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य भाजपा व हिन्दू संगठनों के खिलाफ जमकर आग उगल रहे थे, राज्य सरकार ने भाजपा व हिन्दू संगठनों के आगे हथियार डाल दिये, शायद उसे लगा कि जनता इससे कही नाराज न हो जाये और इसका फायदा पांच वर्ष के बाद होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा न उठा ले जाये, हालांकि ऐसा न कभी हुआ हैं और न होगा?

Read More
अपनी बात

छठ पर सरकार की गाइडलाइन्स पर अंगूली उठानेवालों भाजपाइयों क्या केवल तुम ही हिन्दू हो, CM हेमन्त हिन्दू नहीं

छठ को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही राजनीति पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने कड़ा प्रहार किया है। झामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेताओं को आगाह किया कि वे धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम बंद करें। उन्होंने कहा कि यह ऐसा पर्व है, जिसको माननेवाले पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक फैले हुए हैं, इस पर्व के प्रति लोगों की श्रद्धा देखते बनती हैं।

Read More
अपनी बात

छठ को लेकर हेमन्त सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को डाक्टरों ने सराहा, भाजपा ने शुरु की धरने की राजनीति, जनता को इस बात का मलाल सरकार अन्य मुद्दों पर भी सख्त गाइडलाइन्स क्यों नहीं जारी करती

छठ को लेकर हेमन्त सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को झारखण्ड ही नहीं, अन्य राज्यों के चिकित्सकों ने भी सराहा है। डाक्टरों का कहना है कि झारखण्ड सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला कि लोग घाटों पर जाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य न दें, पूजन न करें, ये सारे कार्य अपने घरों में ही संपन्न करें। ये छठव्रतियों व उनके परिवारों के ही हित में हैं, क्योंकि कोरोना अभी देश से गया नहीं हैं, बल्कि अभी भी हैं, कई राज्यों में इसका पुनः प्रसार हो रहा है।

Read More
अपनी बात

छठ को लेकर हेमन्त सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स से बौखलाई भाजपा, कही हेमन्त का पुतला फूंका तो कही जल सत्याग्रह कर विरोध जताया

हेमन्त सरकार द्वारा छठ महापर्व को लेकर, छठ व्रतियों व उनके परिवारों को जारी की गई गाइडलाइन्स ने भारतीय जनता पार्टी को बैठे-बैठाए सरकार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुद्दा हाथों में थमा दिया है। जिसको लेकर पूरे राज्य में भाजपा ने आंदोलन चला दिया है। कही हेमन्त सोरेन के खिलाफ जल-सत्याग्रह, तो कही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पुतले भी जलाये जा रहे हैं। इधर सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस के भी हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं, तथा सरकार से गाइडलाइन्स में सुधार करने की वो बात करने लगी है।

Read More
अपनी बात

छठ पर हेमन्त सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का चौरतरफा विरोध, CM हेमन्त के फेसबुक पर लोगों ने उतारा गुस्सा, गाइडलाइन्स बदलने का सरकार पर बढ़ा दबाव

हेमन्त सरकार द्वारा छठ घाटों पर पूजा की अनुमति नहीं देने को लेकर पूरे झारखण्ड में बवाल है। लोग सोशल साइट पर सरकार के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। गुस्सा करनेवालों में पत्रकार, समाजसेवी, तथा समाज का हर वर्ग शामिल है। यह गुस्सा हेमन्त सोरेन के फेसबुक साइट पर भी दीख रहा है, अगर ये गुस्सा बढ़ता चला गया तो हेमन्त सरकार की लोकप्रियता पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा।

Read More
अपनी बात

रांची के सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में मना धन्वन्तरि जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

कोरोना काल ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों का दृष्टिकोण ही बदल दिया है, जो लोग स्वास्थ्य के प्रति पूर्व में लापरवाह रहा करते थे, आज वे भी स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ट हैं, जिसमें आयुर्वेद ने लोगों को स्वस्थ रहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा दी। सच पूछा जाये, तो आयुर्वेद नहीं होता तो भारत की बहुत बड़ी आबादी को कोरोनाकाल में संरक्षित रख पाना, संभव नहीं था। आयुर्वेद ने इस संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में एक से एक उपचार लोगों तक पहुंचाई,

Read More