पूरे झारखण्ड में हर्ष व उल्लास के बीच ज्यादातर लोगों ने अपने ही घरों में मनाया छठ, सरकार के पूर्व के गाइडलाइन्स का किया पालन
पूरे राज्य में हर्ष व उल्लास के बीच ज्यादातर लोगों ने अपने ही घरों में छठ मनाया, तथा राज्य सरकार द्वारा जारी पूर्व के गाइडलाइन्स की ज्यादा महत्व दिया। सभी समुदायों के ज्यादातर लोगों ने अपने ही घरों में छठ को संपन्न करने में ज्यादा बुद्धिमानी दिखाई। ज्यादातर घाटों में जहां पूर्व में भारी भीड़ दिखाई देती थी, वहां अपेक्षाकृत कम लोग दिखे। हालांकि छठ को लेकर सरकार और भाजपाइयों व हिन्दू संगठनों में जमकर तू-तू, में- में हुई थी।
Read More