मोदी की चाय, भाजपा की मंदिर की राजनीति, अब हेमन्त को भी आ रही रास, मतलब भाजपा को उसी के अंदाज में पटखने की तैयारी
मधुपुर में अजब-गजब, उलट-पुलट, अकरम-बकरम स्टाइल की राजनीति स्पष्ट रुप से दिख रही है। मुख्य लड़ाई झामुमो बनाम भाजपा के बीच है और दोनों अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, हालांकि विद्रोही24 की मानें तो वह आज भी ताल ठोककर कर रहा है कि कोई नहीं है झामुमो के टक्कर में, सभी पड़े हैं चक्कर में, यानी जीत झामुमो की सुनिश्चित है, ठीक उसी प्रकार जैसे सूर्य का प्रतिदिन पूर्व से निकलना और पश्चिम में डूबना।
Read More