अभी चुनाव आयुक्त टी एन शेषण होते तो देश में हो रहे राज्यों के विधानसभा चुनाव कब के रद्द हो गये होते
अगर आज मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में टी एन शेषण होते, तो निश्चित मान कर चलिये, आज बंगाल, केरल, तमिलनाडू आदि राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव कब के स्थगित/रद्द कर दिये गये होते, और ये वोटों के सौदागर हाथ मलकर रह गये होते। यह मैं इसलिए लिख रहा हूं, क्योंकि मैंने टी एन शेषण के टेम्परामेंन्ट को देखा है, अब चूंकि आज वे इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे हालात में निश्चय ही भारत की जनता उन्हें अवश्य याद कर रही होगी, हमारा ऐसा मानना है।
Read More