आदर्श आचार संहिता का बहाना ढूंढकर केंद्रीय मंत्रियों के झारखंड दौरे को टलवाने की कोशिश मतलब संघीय ढांचा पर प्रहार – दीपक   

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज फिर एकबार राज्य सरकार पर हमला बोला। श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार भारत के संघीय ढांचे पर प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार है। राज्य सरकार के पदाधिकारी विभागीय कार्यों की समीक्षा होने से कतरा रहे है। उनमें भय और दहशत है। इसलिये आदर्श आचार संहिता का बहाना ढूंढकर केंद्रीय मंत्री गण के झारखंड दौरे को टलवाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रीगण का राज्य के विभिन्न आकांक्षी जिलों में प्रवास निर्धारित है। परंतु राज्यसरकार उन्हें आवश्यक अनुमान्य सुविधा उपलब्ध नही करा रही जो प्रोटोकॉल का पूरी तरह से उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो नेतागण राज्य के दौरे पर आते हैं उन्हें किस आधार/दर्जे के तहत राज्य सरकार सुविधा उपलब्ध कराती है।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जो चुनाव क्ष्रेत्र में आते हैं वहां तक लागू है, न कि शहरी निकाय, नगरपालिका, निगम क्षेत्र में।उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रीगण का प्रवास आदर्श आचार संहिता क्षेत्र में नही है, परंतु अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये सरकार के इशारे पर पदाधिकारी विधि विरुद्ध निर्णय ले रहे है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार के मंत्रियों का दौरा हो रहा, सत्ताधारी दल कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रम चल रहे, परंतु केंद्रीय मंत्रीगण के दौरे में इन्हें आचार संहिता की याद आने लगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर पदाधिकारी ऐसे विधि विरुद्ध निर्णय करने से बचें। उनका कर्तव्य विधिसम्मत निर्णय लेना है।