देर किस बात की, अगर आप अमरनाथ यात्रा में भाग लेना चाहते हैं तो रिम्स के डाक्टर आपको मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देने के लिए तैयार बैठे हैं 

दो सालों के बाद अमरनाथ यात्रा शुरु होने जा रही हैं। इसको लेकर 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन भी प्रारम्भ हो चुकी है। यह यात्रा 30 जून से प्रारंभ होगी और 11 अगस्त 2022 को समाप्त हो जायेगी। मतलब यह यात्रा 43 दिनों तक चलेगी। जो इस अमरनाथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए मेडिकल फिटनेस होना बहुत जरुरी है।

जो लोग रांची से अमरनाथ की यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान यानी रिम्स ने बेहतर प्रबंध किये है। यहां चार डाक्टरों की टीम बनाई गई हैं, जो अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। आम तौर पर इस प्रकार के मेडिकल फिटनेस लेने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, पर रिम्स में वैसी बात देखी नहीं गई।

यहां तो डाक्टर ही अमरनाथ यात्रा को जानेवाले लोगों को फिटनेस सर्टिफिकेट देने के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दे रहे हैं और जो युवा हैं उन्हें जोश से भी भर रहे हैं कि वे अमरनाथ की यात्रा करें और वहां जाकर भगवान से अपना तथा समाज के लिए भी बेहतरी की प्रार्थना करें। आज जब हमने अपने परिवार के एक सदस्य के लिए अमरनाथ यात्रा की फिटनेस की सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए रिम्स पहुंचा।

तब मैंने स्वयं डाक्टरों के इस व्यवहार को देखकर दंग रह गया, क्योंकि आम तौर पर डाक्टर प्रोफेशनल्स होते हैं, उन्हें किसी की जातीय जिंदगी से कोई मतलब नहीं होता, पर यहां दूसरी चीजें देखने को मिली। खासकर तब जब हमारी मुलाकात निश्चेतना विभाग में बैठे डा. प्रवीण कुमार तिवारी व डा. लाधु लकड़ा से हुई। इन दोंनों डाक्टरों ने बड़े ही आत्मीयता से हमारे पारिवारिक सदस्य से बात की और फिर संतुष्ट होकर, फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

अगर आप भी रांची में रहते हैं। अमरनाथ यात्रा में रुचि रखते हैं। तब जल्द ही मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने में रुचि लें, यहां के डाक्टर बहुत ही अच्छे हैं, सबसे पहले आपको पांच रुपये की पर्ची बनवानी होगी और फिर आपको मेडिसिन विभाग में अमरनाथ यात्रा के लिए ही तैनात डा.सुजीत मरांडी या डा. दिवाकर कुमार से मिलना होगा। वे आपको कुछ जांच भी लिख सकते हैं।

आप वो जांच रिम्स या अलग से कही दूसरी जगह से भी करवा सकते हैं। जांचोपरांत डाक्टर संतुष्ट होने पर अपनी प्रतिक्रिया देने के बाद, निश्चेतना विभाग में बैठे डा. प्रवीण कुमार तिवारी या डा. लाधू लकड़ा से मिलने को कहेंगे और फिर अगर वे आपके स्वास्थ्य से संतुष्ट हो गये, तो बिना किसी किन्तु-परन्तु के फिटनेस सर्टिफिकेट मिले जायेंगे। जो भी विलम्ब होता हैं, वो मेडिकल जांच कराने में ही, बाकी फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने में कही कोई दिक्कत नहीं होती। अंततः किसी से कोई मदद मांगने की जरुरत नहीं, आप स्वयं देखेंगे कि आपसे ज्यादा वहां के डाक्टर आपको मदद करने के लिए आगे दिखेंगे।