फिर गरजे सरयू, पार्टी कार्यालय निर्माण में कमीशन खानेवाले भाजपा नेताओं को “दूध की मक्खी” का दर्जा दे डाला
लीजिये, सरयू राय ने आज फिर दहाड़ा है। इस दहाड़ में भाजपा नेताओं को एक तरह से उन्होंने सबक भी दी है। उन्होंने भाजपा झारखण्ड को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता उनके अनाम ट्विट को अपने उपर न लें, बल्कि जो दूध में मक्खी हैं, उसे निकालने का प्रयास करें, क्योंकि ऐसे नेता दूध में पड़ी हुई मक्खी है, जिसके कारण दूध ग्राह्य नहीं होता। उनके टिव्ट में साफ लिखा है कि यह पद के मद में की गई कारस्तानी के मद में की गई कारस्तानी का बखान है,
Read More