Author: Krishna Bihari Mishra

अपनी बात

फिर गरजे सरयू, पार्टी कार्यालय निर्माण में कमीशन खानेवाले भाजपा नेताओं को “दूध की मक्खी” का दर्जा दे डाला

लीजिये, सरयू राय ने आज फिर दहाड़ा है। इस दहाड़ में भाजपा नेताओं को एक तरह से उन्होंने सबक भी दी है। उन्होंने भाजपा झारखण्ड को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता उनके अनाम ट्विट को अपने उपर न लें, बल्कि जो दूध में मक्खी हैं, उसे निकालने का प्रयास करें, क्योंकि ऐसे नेता दूध में पड़ी हुई मक्खी है, जिसके कारण दूध ग्राह्य नहीं होता। उनके टिव्ट में साफ लिखा है कि यह पद के मद में की गई कारस्तानी के मद में की गई कारस्तानी का बखान है,

Read More
राजनीति

जमकर मनाया झारखण्ड के भाजपाइयों ने मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ, ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति किया जागरुक

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में चल रही सरकार के आज सात वर्ष पूरे हो गये, साथ ही मोदी सरकार-2 के दो वर्ष भी पूरे हो गये। जिसे लेकर भाजपाइयों ने पूरे राज्य में सेवा कार्यक्रम चलाया। जिसमें ग्रामीणों के बीच इन्होंने बड़े पैमाने पर सैनेटाइजर, मास्क, भोजन पैकेट, साबून, सुखा अनाज आदि का वितरण किया। इस सेवा कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों ने लोगों से टीकाकरण कार्यक्रम में जमकर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि पूरा राज्य कोरोनामुक्त हो जाये। भाजपा सूत्रों की मानें तो यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा।

Read More
राजनीति

सरयू राय के ट्विट पर उछल पड़े कांग्रेसी, भाजपा नेताओं की उड़ाई खिल्ली, कहा वाह रे भाजपाई, पार्टी कार्यालय के निर्माण में भी धोखाधड़ी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने निर्दलीय विधायक सरयू राय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों तक वे जिस पार्टी में रहे हैं, उनकी ओर से आज एक नया खुलासा किया गया है, इस रहस्योघाट्न से भाजपा का एक और असली चेहरा सामने आ गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि विधायक सरयू राय की ओर से यह खुलासा किया गया है

Read More
अपनी बात

बस एक यही काम रह गया था रघुवर जी, आपने वो भी कर दिया, पार्टी कार्यालय निर्माण में भी धोखाधड़ी करने से आप बाज नहीं आये

जमशेदपुर पूर्व में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को विधानसभा चुनाव में धूल चटानेवाले निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के एक टिव्ट ने भाजपा की चूलें हिला दी हैं। उस भाजपा की, यहां तक की, उस रघुवर दास की, जिनका तकिया कलाम था, भ्रष्टाचार मुक्त शासन वे दे रहे हैं, पर इसी भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करनेवाले रघुवर दास ने अपने ही पार्टी के साथ कैसे दगा की है, उसका प्रमाण है सरयू राय की यह टिव्ट –

Read More
राजनीति

इधर रुपा तिर्की को लेकर भाजपा नेता ने PIL दर्ज कराया और उधर स्पेशल ब्रांच की पुलिस घर पहुंच गई

कभी मोदी मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुरंजन अशोक पर स्पेशल ब्रांच के लोग कुछ ज्यादा ही प्रसन्न हो गये हैं, सुनने में आया है कि जब से उन्होंने साहेबगंज में पदस्थापित दारोगा रुपा तिर्की, जिसकी अब मौत हो चुकी है, उस संबंध में उन्होंने जैसे ही झारखण्ड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, यह प्रसन्नता अब दिखने लगी है। खुद अनुरंजन अशोक विद्रोही 24 को बताते है कि रुपा तिर्की हत्याकांड, जिसे स्थानीय पुलिस आत्महत्या बता रही है,

Read More
राजनीति

बाबू लाल के मीडिया सलाहकार सुनील तिवारी ने चुटीले अंदाज में ट्विट कर झामुमो नेता पंकज मिश्रा को हड़काया

इधर संथाल परगना के बहुचर्चित व विवादास्पद नेता पंकज मिश्रा, जिसको लेकर आदिवासी, मुस्लिम, पिछड़े सभी गोलबंद हो चुके हैं, जैसे ही बाबू लाल मरांडी, उनके मीडिया सलाहकार सुनील तिवारी और गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ यह बयान जारी किया कि इनसे उसे जान को खतरा है, ठीक कुछ घंटे बाद सुनील तिवारी ने एक से बढ़कर एक टिव्ट करने शुरु किये और बड़े ही चुटीले अंदाज में पंकज मिश्रा पर प्रहार किया।

Read More
राजनीति

हार्स ट्रेडिंग मामले में रघुवर को अभियुक्त बनाने के बाद CM हेमन्त को मिला सरयू का साथ, रघुवर ने बाबू लाल से दोस्ती बढ़ाने में लगाया दिमाग

हार्स ट्रेडिंग केस में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी अभियुक्त बना दिये जाने, रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज केस में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी अप्राथमिक अभियुक्त बना दिये जाने के बाद झारखण्ड की राजनीति में उबाल आ गई है। ज्ञातव्य है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा हार्स ट्रेडिंग मामले में आदेश दिये जाने के बाद केस में सिर्फ तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार और एडीजी अनुराग गुप्ता को अभियुक्त बनाया गया था, अब रघुवर दास को भी अभियुक्त बना दिया गया है।

Read More
अपनी बात

ट्रांसजेंडरों, वृद्धजनों, दिव्यांगों और हाशिए पर पड़े कम्युनिटी को प्राथमिकता के आधार पर हो पूर्वी सिंहभूम में वैक्सीनेशन

 

वैक्सीनेशन की पहुंच को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से लगातार जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग और स्वास्थ्य विभाग इन दोनों की तरफ से राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ट्रांसजेंडरों, हाशिए पर पड़े, वृद्धजनों, दिव्यांगों और विशेष रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था करे। पूर्वी सिंहभूम के बगल सरायकेला में विशेष रोगों से ग्रसित लोगों के लिए प्राथमिकता के आधार पर ऐसा किया जा रहा है।

Read More
राजनीति

अगर CM हेमन्त ने कांची पुल ढहने के मामले में यह कहा है कि जनता के पैसों की लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी, तो भरोसा करना ही पड़ेगा

कांची नदी पर बना पुल ढह गया है। इस पुल के ढहने का समाचार पूरे सोशल साइट पर धमाल मचाये हुए हैं, कोई इसके लिए रघुवर शासनकाल को कोस रहा हैं तो कोई इसे ठेकेदारों और इंजीनियरों की कृपा बता रहा है, तो कोई अभी से ही रघुवर दास को बचाने के लिए तिकड़म भिड़ा दिया है। अब इसमें दोषी कौन है? इसका पता लगाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने त्वरित निर्णय ले लिये है।

Read More
राजनीति

लो भाई, अब पंकज मिश्रा के जान को भी खतरा हो गया, आरोप बाबू लाल, सुनील तिवारी और निशिकांत दूबे पर

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि तथा संथाल परगना के सर्वाधिक विवादित व्यक्ति पकंज मिश्रा का एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। संभवतः ये विडियो आज का ही है, इस विडियो में वे किसी मीडियाकर्मी से बात करते हुए दीख रहे हैं। पंकज मिश्रा इस विडियो में सीधे बाबू लाल मरांडी, उनके सलाहकार सुनील तिवारी एवं निशिकांत दूबे पर सीधा आरोप लगा रहे हैं, कि इन तीनों से उनकी जान को खतरा है।

Read More