न्यूज 11 चैनल के एक संवाददाता का बयान – मैं लंगा-लूच्चा हूं, एक SDO, दो CO को खा चुका हूं, अब बारी…
ये नया जमाना है। इस जमाने में एक चैनल का संवाददाता गर्व से कहता है कि वह लंगा-लूच्चा है, उसे खोने को क्या है, पर पाने को बहुत है। वह जानता है कि पूरी व्यवस्था घूसखोरों की है, सरकार में जो शामिल हैं, या जो सरकार चलाते हैं, वे लोग खुद उसके मालिक की चरण वंदना करते हैं, तभी तो वह गर्व से यह भी कहता है कि वह एक एसडीओ को खा चुका है, दो सीओ को खा चुका है, और एक दो-दिन के अंदर, एक और को खाने जा रहा हैं और अगर वो बचना चाहता है तो जो कमा रहा हैं, उसका एक हिस्सा उसे भी दें।
Read More