मानपुर-कोडरमा के बीच रेल पटरियों पर आई चट्टानें, बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
धनबाद रेल मंडल के मानपुर-कोडरमा रेल खंड के बीच बसकटवा ब्लॉकहॉल्ट व नाथगंज स्टेशन के बीच 414/44 किलोमीटर के पास अचानक भूस्खलन होने के कारण रेल पटरियों पर चट्टान आ जाने के कारण इस रेल खण्ड में घटों रेल परिचालन प्रभावित रहा। बताया जाता है कि इन दिनों इस इलाके में हो रही भारी बारिश से यह भूस्खलन हुआ, जिसकी जल्दी मरम्मति भी कर दी गई। घटना आज ही सुबह पांच बजकर सतरह मिनट की है।
Read More