Author: Krishna Bihari Mishra

अपनी बात

मानपुर-कोडरमा के बीच रेल पटरियों पर आई चट्टानें, बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

धनबाद रेल मंडल के मानपुर-कोडरमा रेल खंड के बीच बसकटवा ब्लॉकहॉल्ट व नाथगंज स्टेशन के बीच 414/44 किलोमीटर के पास अचानक भूस्खलन होने के कारण रेल पटरियों पर चट्टान आ जाने के कारण इस रेल खण्ड में घटों रेल परिचालन प्रभावित रहा। बताया जाता है कि इन दिनों इस इलाके में हो रही भारी बारिश से यह भूस्खलन हुआ, जिसकी जल्दी मरम्मति भी कर दी गई। घटना आज ही सुबह पांच बजकर सतरह मिनट की है।

Read More
अपनी बात

रुपा तिर्की हत्याकांड, रेमडेसिविर कांड और बेमतलब की ट्रांसफर-पोस्टिंग ने हेमन्त की लोकप्रियता में लगाई सेंध

एक समय था, कोई विकास कार्य नहीं, फिर भी कोरोना काल में जनता को दी गई सेवा ने हेमन्त की लोकप्रियता का ग्राफ ऐसा बढ़ाया कि देखते ही देखते हेमन्त सोरेन पूरे देश में छा गये। बड़े-बड़े चैनलों व पत्रकारों ने हेमन्त की लोकप्रियता के हेमन्तचरितमानस गाये, पर आज क्या है, रुपा तिर्की हत्याकांड, रेमडेसिविर कांड और अंत में बेमतलब की ट्रांसफर-पोस्टिंग ने हेमन्त की लोकप्रियता में जमकर सेंध लगा दी है,

Read More
अपनी बात

अमर बाउरी का दलित मुद्दे पर राज्यपाल से मिलना इरफान अंसारी को नहीं लगा अच्छा, पूर्व मंत्री को ‘गुंडा’ कह डाला

शुक्रवार को भाजपा के चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चाईबासा कांड के पीड़ित परिवारों के साथ झारखंड की राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य के दलित परिवारों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को राज्य में हो रहे दलितों के ऊपर अत्याचारों की घटनाओं से अवगत भी कराया। अमर कुमार बाउरी द्वारा दलित मुद्दे को राज्यपाल के समक्ष उठाने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इतने बिफरे कि उन्होंने अमर बाउरी को साउथ इंडियन गुंडा तक कह डाला।

Read More
अपनी बात

उधर BJP-JMM के नेता किसानों के मुद्दे पर एक दूसरे को घेर रहे थे और उधर असली किसान दोनों से दूरी बना खेती में लगे थे

सबसे पहले इस फोटो को ध्यान से देखिये, भाजपा नेता व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने समर्थकों/कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हैं, और ठीक उनके सामने इन लाव-लश्करों से बिना कोई मतलब रखे, एक किसान अपने खेत में हल चला रहा है तो एक किसान अपने खेत में ट्रेक्टर चलाकर खेत जोत रहा है। यह दृश्य गिरिडीह के चन्दौरी मंडल के लौटाई गांव का है।

Read More
धर्म

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगदा सत्संग के साथ 19-21 जून तक ऑनलाइन जुड़िये और स्वयं को करिये अनुप्राणित

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाईएसएस) द्वारा विशेष रुप से बताया गया है कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा योग-ध्यान पर कई विशेष कार्यक्रम तैयार किये गये हैं। अलग-अलग सत्रों में ये कार्यक्रम 19 से 21 जून तक आयोजित किये जायेंगे। वैश्विक कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये जायेंगे।

Read More
अपनी बात

क्या कहते है भारतीय पंचांग और वर्षा के नक्षत्र 2021 में…

इस बार मानसून समय पर आया है। किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। दक्षिण भारत से लेकर पूर्व-पश्चिम भारत तक के किसान खुश है, उत्तर भारत के किसानों में थोड़ी सी निराशा है, अभी वहां मानसून पहुंचा नहीं हैं, पर भारतीय पंचाग और वर्षा के नक्षत्र बताते है कि इस बार भारत के किसी भी भाग के किसानों को निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हर नक्षत्र बारिश को लेकर आये हैं,

Read More
अपनी बात

गलवान घाटी के एकमात्र शहीद गणेश हांसदा के परिवार को झारखण्ड के नेताओं ने जमकर उल्लू बनाया

गलवान घाटी, नाम आपने जरुर सुना होगा। यह घाटी भारत-चीन सीमा पर स्थित है। यही पिछले साल 15 जून को झारखण्ड के बहरागोड़ा स्थित कोसाफालिया गांव के गणेश हांसदा चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे। जब उनके शहीद होने के बाद उनका शव कोसाफालिया गांव पहुंचा, तब उस वक्त बहुत सारे नेता उनके गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक रश्म अदा किये थे, झूठे आंसू बहाएं थे और ढेर सारे वायदे शहीद गणेश हांसदा के परिवार से कर के चल दिये, वो इसलिए कि नेता तो नेता होता है, उसका काम ही होता है,

Read More
अपराध

ये है धनबाद पुलिस, इनके उपर ट्रैफिक नियम लागू नहीं होता और न ही इनका चलान ही कटता है

तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। यह तस्वीर है धनबाद के अतिव्यस्ततम इलाके सरायढेला की। जहां एक पुलिसकर्मी बड़े ही शान से बुलेट की सवारी का मजा ले रहा है। आश्चर्य है कि वो बड़े ही शान से बुलेट चलाये जा रहा है, पर उसने अपने सिर पर हेलमेट नहीं पहन रखी है, अब ये हेलमेट उसने क्यों नहीं पहनी, ये वो जानें। पर कोई ये बता दें कि अगर सामान्य आदमी बिना हेलमेट के इस प्रकार की सवारी करें तो वर्तमान में इस कोरोना काल में झारखण्ड की पुलिस उसके साथ क्या कर रही है,

Read More
राजनीति

मास्टरमाइन्ड कांग्रेस के इशारे पर खनिज संपदा को लूटने में लगी हेमन्त सरकार, राज्यपाल को ज्ञापन देने के साथ भाजपा ने सरकार को चेताया, कहा हम नहीं करेंगे बर्दाश्त

खनिज संपदा की लूट का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान एक ज्ञापन भी उन्होंने राज्यपाल को सौंपा। मुलाकात के बाद प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में जबसे यूपीए सरकार राज्य में है, संपदा की लूट बढ़ी है। बालू, कोयला, आय़रन की लूट की छूट राज्य में है। इन सबके पीछे मास्टरमाइंड कांग्रेस है।

Read More
अपनी बात

RTI एक्टिविस्ट महेश को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखना पड़ा महंगा, झेल रहे हैं मुकदमा, मिली अग्रिम जमानत

एक आरटीआई एक्टिविस्ट को कितना दर्द झेलना पड़ता है, कितना झूठा केस झेलना पड़ता है और उससे उसकी जिंदगी कितनी तबाह होती है, वो कोई बाघमारा के आरटीआई एक्टिविस्ट महेश कुमार से जाकर पूछे। धनबाद के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने महेश को एक केस में अग्रिम जमानत दी है। ये अग्रिम जमानत उसे उस केस में लेनी पड़ी है, जिसकी सच्चाई से कोई वास्ता ही नहीं, दरअसल महेश ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पोषाहार मामले पर एक पत्र भेजा था,

Read More