अपराध

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के खिलाफ सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज

सिल्ली थाने के लाछुप गांव निवासी किसलय कुमार महतो ने आजसू सुप्रीमो एवं सिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे सुदेश महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में किसलय ने लिखा है कि जब वह 24 मई को रात्रि के करीब एक बजे रामपुर गांव से अपने साथियों के साथ स्कॉरपियों से चुनाव प्रचार खत्म कर वापस जोन्हा जा रहा था। तभी सुदेश महतो ने उसके और उसके साथियों के साथ मारपीट की।

प्राथमिकी में किसलय ने लिखा है कि यह घटना तब घटी, जब रामपुर-जोन्हा रोड में हाकेदाग के पास आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो हाकेदाग पंचायत भवन के पास अपने काफिले के साथ खड़े थे। जब उसने आगे बढ़ने के लिए रास्ता खाली करने का अनुरोध किया, तभी वहां उपस्थित राज कुमार महतो ने सुदेश महतो को बताया कि किसलय पूर्व विधायक अमित महतो का ड्राइवर है। उसके बाद सुदेश महतो स्वयं उसके पास आकर गाड़ी से नीचे उतारकर उसे मारने लगे और पूर्व विधायक अमित महतो के खिलाफ आपत्तिजनक बातें भी की।

किसलय ने अपने प्राथमिकी में लिखा है कि उसके साथी हेमन्त महतो और सुभाष महतो के साथ भी सुदेश महतो के समर्थकों ने मारपीट की। झामुमो समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर हुए इस हमले की नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन की कड़ी निन्दा की है। नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने कहा कि सिल्ली में उनके कार्यकर्ताओं पर जो भी हिंसक हमले हो रहे हैं, उसे जनता देख रही हैं, इसका परिणाम सत्ताधारी लोगों को स्वयं भुगतना पड़ेगा।