प्यारे बच्चों, अब तीन दिन अंडा खिलाने की हमारी औकात नहीं, है, इसलिए दो दिन से ही काम चलाओ

राज्य सरकार ने आज कैबिनेट सह वनभोज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, अब बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत मिलनेवाला तीन दिन की जगह दो ही दिन सप्लीमेंट्री फूड दिया जायेगा, जिसमें बच्चों को अब तीन दिन की जगह, दो दिन ही अंडे दिये जायेंगे।

बताया जाता है कि रघुवर सरकार ने आज की बैठक में निर्णय लिया कि बच्चों को दिया जानेवाला अंडा अब चार रुपये की जगह छह रुपये में खरीदा जायेगा, इस बढ़ोत्तरी को देखते हुए, सरकार पर अतिरिक्त बोझ न बढ़े, इसलिए तीन दिन की जगह दो दिन ही अंडे देने का प्रबंध राज्य सरकार ने कर दिया, जिससे बढ़े हुए अंडे के दाम का राज्य के कोष पर कोई प्रभाव नहीं पड़े।

बताया जाता है कि छह रुपये की दर से अंडे खरीदने पर लगभग 81.56 रुपये की अतिरिक्त वार्षिक बढ़ोत्तरी होती, जिसका भरपाई कैसे हो, उसके लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि अब तीन दिन की जगह, बच्चों को दो दिन ही अंडे दिये जाये। आज पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें मंत्रियों ने साइकिल चलाए, मस्ती की, पिकनिक का आनन्द उठाया, अर्थात् सचमुच झारखण्ड बदल रहा है, बच्चों के थाली से अंडे घट रहा है।