राजनीति

CPIML ने CM रघुवर को चेताया, तानाशाही बयानों से बाज आये, कागजी विज्ञापनों के बदले जमीन पर करें काम

भाकपा माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को तानाशाही बयानों से बाज आने कागजी विज्ञापनों के बदले जमीन पर काम करने की चेतावनी दी है। परसो गोड्डा में जनचौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं के खिलाफ दुष्प्रचार करनेवालों के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी देना लोगों को इसके लिए उकसाना निहायत ही फांसीवादी सोच को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार बेधड़ल्ले से बिना काम पूरे हुए उद्घाटन का सिलसिला चला रही है, कई योजनाएं सिर्फ कागज पर ही दिखाई पड़ती है, जमीनी धरातल की सच्चाई कुछ और है। इस अवस्था में योजनाओं पर सवाल उठाना ही उचित है, अन्यथा सरकारी योजनाएं धरी की धरी रह जायेगी। मुख्यमंत्री द्वारा मुकदमा करने की दी जा रही धमकी इसी बात का घोतक है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ढपोरशंखी योजनाओं के प्रति जनता का जो रोष है, सरकार उसे दबाना चाह रही है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर तो हमला है ही, बल्कि इससे यह भी जाहिर होता है कि सरकार अपनी लूट योजनाओं पर पर्दा डाल रही है। कोनार डैम के नहर का उद्घाटन के 14 घंटे के अंदर ही टूटना इस बात का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि कोनार नहर के टूटने के बाद अच्छा रहता कि मुख्यमंत्री इसकी नैतिक जिम्मेवारी लेते, पर ये कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना उनका काम रह गया है। सड़कों का खस्ता हाल है, एनएच तक समय पर नहीं बन रहे, नालापुलिया के बहाने करोड़ोंअरबों का घपला हो रहा, हर योजना में प्राक्कलन घोटाला हो रहा हैं, पर सीएम रघुवर दास लोगों के जुबान पर ताला लटकाने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मिड डे मिल में बच्चों के खाना के बतौर नमक रोटी खिलाया जा रहा है, और उस पर कार्रवाई के बदले योगी सरकार उसका भंडाफोड़ करनेवालों पर ही कार्रवाई कर रही है। रघुवर सरकार भी झारखण्ड में यूपी सरकार की तर्ज पर सरकार की गलतियों पर अंगूलियां उठानेवालों को जेल भेजने का काम करना चाहती है। सूचना के अधिकार को तो पहले से ही कुंद कर दिया गया। अब बोलने के अधिकार पर भी प्रतिबंध लगाने की प्लानिंग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाकपा माले इस तरह के अनैतिक कार्यों की कड़ी निन्दा करती है। जनता से डरी हुई रघुवर सरकार की, जनता को डराने की सारी कोशिशें नाकाम हो रही है, सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, योजनाओं में मची लूट के खिलाफ जनता लड़ेगी, भाजपा सरकार धमकी की राजनीति बंद करे अन्यथा जनता सड़कों पर प्रतिवाद कर इसका जवाब देगी।