केन्द्र की मोदी सरकार ने दी वाहन चालकों को बहुत बड़ी राहत, कागजात अब डिजिटल भी चलेगा

भारत सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने किसी भी बड़े या छोटे वाहनचालकों को एक बहुत बड़ी राहत दी है। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी डी आर लुय्कांग के हस्ताक्षर से 19 नवम्बर को एक अधिसूचना जारी हुई है, जो पुलिस महानिदेशक, परिवहन विभाग के सभी सचिवों/प्रधान सचिवों, राज्य व सभी केन्द्र शासित प्रदेशों के परिवहन आयुक्तों को भेजी गई है।

पत्र में स्पष्ट रुप से लिखा है कि किसी भी वाहन चालक से, वाहन या उससे संबंधित, जैसे वाहन रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेन्स, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस या प्रदूषण संबंधित प्रमाण पत्र या इससे संबंधित कोई भी कागजात पुलिस द्वारा जांच के लिए मांगी जाती है, तो उसका डिजिटल कॉपी भी अब से मान्य होगा, उसके दस्तावेजों की कोई जरुरत नहीं होगी।

भारत सरकार के इस क्रांतिकारी निर्णय से वाहन चालकों को एक बहुत बड़ी राहत मिली है, क्योंकि गाड़ी चलाने के समय, किसी भी कागजात को संभाल कर रखना, जांच के समय प्रस्तुत करने में सावधानी बरतना या खो जाने का एक प्रकार का भय रहता था, डिजिटल कॉपी मंजूर हो जाने से अब एक सामान्य सी मोबाइल में इसे रखने तथा जांच के लिए प्रस्तुत करने में इन्हें कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

सारी चीजें एक जगह होगी और जांच करनेवाले तथा जांच करानेवालों को भी कष्ट से मुक्ति मिल जायेगी, सबसे बड़ी बात तो यह है कि इससे भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगा, क्योंकि जांच के नाम पर भ्रष्टाचार होना सामान्य सी बात थी, सचमुच इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की सराहना तो करनी ही होगी।