जरा दिमाग पर जोर डालिये और सोचिए, अगर राहुल कोई IPS या भाजपा नेता होता तो क्या फैसला आता?
जनता बहुत भोली होती है, और झारखण्ड के पुलिसवाले उससे भी ज्यादा भोले होते हैं, जरा देखिये न कल अदालत ने इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म व हत्या के एक मामले में दोषी राहुल को फांसी की सजा क्या सुना दी? सभी खुश है, पर ये भूल गये कि इसके ठीक एक दिन पहले निचली अदालत ने सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी भाजपा नेता शशिभूषण मेहता को और इस कांड में संलग्न छः लोगों को बाइज्जत बरी कर दिया, वह भी साक्ष्य के अभाव में।
Read More